यदि हमारे पूँछ होती
सोचा है आपने कभी, कि यदि हमारे पूँछ होती तो क्या होता?
नही ना!! 😂😂
आज हमारी चर्चा का विषय यही है,
सोचो अगर हमारे पूँछ होती तो क्या होता, होता कुछ यूं कि...
उदाहरण के लिए:
किसी के बहुत करीबी की शादी हो रही है, वहां जाने के लिए हस्बैंड वाइफ बड़े अच्छे से तैयार हो चुके है,
लेकिन अंत मे रह गयी उनकी पूँछ!!😂😂😂
"अरे सुनो जी! आपने अपनी पूँछ के बाल नही बनाये! सही कर लो! बोला था न कटिंग करवा लो, लेकिन आप मेरी सुनते कहाँ हो! अब देखो कैसे उलझ से गए है। अच्छा अब बताओ इसका कवर किस रंग का निकलू? जैसी टाई पहने हो उसी कलर का निकाल दुँ क्या? अच्छा लगेगा!" अपनी पूँछ के बाल संवारते हुए वाईफ बोली।
"हां जैसा तुम्हे ठीक लगे वैसा निकाल दो, लेकिन ये मेरी पूँछ के बाल!! ओहो बन क्यो नही रहे है, काश कटिंग करवा आता।" अपनी पूँछ के बाल बनाने में मसक्कत करते हुए हस्बैंड बोला।
"कहा था न आपको! लेकिन आप मेरी सुनते ही कहाँ है!" एक झटके से अपनी पूँछ को पीछे करते हुए वाइफ बोली। तभी हस्बैंड उसकी पूँछ की मार से बचने के लिए पीछे हट गया।
"जानेमन एक बात बताओ यार.. बहुत बार सोचता हूँ इस बात को!" अपनी पूँछ के बालों को सेट करते हुए हस्बैंड बोला।
"बोलिये!!" उसकी ओर हैरानी से देखती हुई उसकी वाइफ बोली।
"यार सोचो हमारे पूँछ ना होती तो कैसा होता?? कैसे लगते हम लोग।" हस्बैंड ने वाइफ के गले मे बाहें डालते हुए पूछा।
"क्या बात कर रहे हो जी! पूँछ तो होनी ही चाहिए। पूछ तो हमारी इज्जत की निशानी है, पूछ ना हुई तो लोग हँसेंगे हम पर! लोग हमें पूँछ मुंडा बुलाएंगे फिर! कितने अजीब लगेंगे हम बिना पूँछ के। आप भी न कभी कभी अनोखी बाते करने लगेते हो। चलो अब वरना लेट हो जाएंगे।" कहती हुई वाइफ एक हाथ मे अपना पर्स और दूसरे हाथ मे अपनी पूँछ पकड़े शान से अपने कमरे से बाहर आ निकली, पीछे उसका पति भी अपना सिर खुजाता अपनी पूछ पकड़े निकल गया।
समाप्त
©️रश्मि आर्य
Miss Lipsa
26-Aug-2021 06:55 AM
Omg.....kya soch hai superb😂😂😂😂😂😂😂hasi ni ruk rhi ohh baba re......aise hi likhte rhiye hai aisi hi aapki rachnayen ki pratikhya maj
Reply
Alisha ansari
31-Jul-2021 08:26 AM
Badiya
Reply
Author sid
26-Jul-2021 08:56 PM
सच मे । 😊😊😊😊😊
Reply